पठानकोट में नाके पर ड्यूटी पर तैनात हलवदार की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक बलबीर पाल सिंह पठानकोट-जालंधर बाईपास में ड्यूटी पर तैनात था। घटना मंगलवार सुबह की है।

पठानकोट-जालंधर बाईपास स्थित चक्की पुल पर ड्यूटी दौरान एक पुलिस जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान बलबीर पाल सिंह निवासी जालंधर के रूप में हुई है। गोली बलबीर की सरकारी राइफल से ही चली है। बताया जा रहा है कि वह राइफल को साफ कर रहा था तभी गोली चल गई। बलबीर पाल विभाग में बतौर हवलदार था। घटना का पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर. 2 के प्रभारी मनदीप सलगोत्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल व्यवस्था में तुरंत हवलदार बलबीर पाल सिंह को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया।
एसएचओ मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि बलबीर पाल सिंह की पक्के तौर पर ड्यूटी 80बीएन पीएपी जालंधर थी। इन दिनों अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलवीर पाल को पठानकोट-जालंधर बाईपास स्थित पुलिस नाके पर तैनात किया गया था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आज सुबह भी हवलदार बलबीर सिंह अपनी डयूटी पर तैनात था और जैसे ही वे अपनी राइफल साफ करने लगा तो उससे बंदूक का ट्रिगर दब गया और बंदूक से एकदम गोली चल गई।
गोली बलबीर सिंह के सिर पर लगी, जिससे उसे हेड इंजरी हुई। उपचार के लिए जब निजी अस्पताल बलबीर को लेकर गए तो वहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हवलदार बलबीर सिंह के परिवार सदस्यों को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम करवा शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।