Mandi News: हंसराज रघुवंशी ने आपदा पीड़ितों के लिए बढ़ाया सहायता का हाथ

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Hansraj Raghuvanshi extended a helping hand to the disaster victims
थुनाग (मंडी)। प्रख्यात गायक बाबा हंसराज रघुवंशी ने हाल ही में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी मदद के लिए आगे आए। अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्होंने आपदा पीड़ितों के दुख को साझा करते हुए 11 लोगों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

रघुवंशी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, मैं एक लिस्ट तैयार कर रहा हूं और अन्य लोगों से भी इस बारे में बात करूंगा। हंसराज ने अन्य कलाकारों से भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। संवाद

गोहर में सरबजीत सिंह बॉबी के दल ने बांटी राहत सामग्री
गोहर (मंडी)। उपमंडल गोहर में आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सरदार सरबजीत सिंह बॉबी (शिमला) एवं सरदार जगजीवन सिंह बांका (अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा, नाचन मंडल, जिला मंडी) की ओर से मानवीय संवेदनाएं दर्शाते हुए एसडीएम. कार्यालय गोहर के माध्यम से प्रभावितों को आवश्यक राहत सामग्री सौंपी गई। राहत सामग्री में कुल नौ क्विंटल आटा, 11 क्विंटल चावल, कपड़े, बर्तन, एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। उपमंडल प्रशासन ने सरदार सरबजीत सिंह बॉबी एवं सरदार जगजीवन सिंह बांका का आभार प्रकट किया है। संवाद

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई