Sonu Sood: सोनू सूद ने अभिनेता फिश वेंकट के परिवार की मदद की, कहा- आगे भी करेंगे सपोर्ट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sonu Sood Help Venkat: सोनू सूद ने साउथ के अभिनेता फिश वेंकट के निधन के बाद उनके परिवार की मदद की है। उन्होंने उनसे फोन पर बात भी की है।

Sonu Sood Sends one and half Lakh rupess To South Actor Venkat Family After His Death

अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाई है। उन्होंने तेलुगु अभिनेता वेंकट राज उर्फ फिश वेंकट के परिवार वालों की मदद की है। उन्होंने परिवार वालों को डेढ़ लाख रुपये भेजे हैं। फिश वेंकट, हैदराबाद में गुर्दे की बीमारी के चलते निधन हो गया था।

वेंकट को गुर्दे की बीमारी थी
तेलुगु अभिनेता 53 वर्ष के थे और आईसीयू में भर्ती होने के दौरान डायलिसिस करवा रहे थे। उनका परिवार उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक मदद मांग रहा था। उन्हें लगभग 50 लाख रुपये की आवश्यकता थी। दुर्भाग्य से, पैसे जुटाने से पहले ही वेंकट का निधन हो गया।
सोनू सूद ने वेंकट के परिवार की मदद की
वेंकट के निधन की खबर सुन कर अभिनेता सोनू सूद वेंकट के परिवार की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने तुरंत उनके परिवार को सहायता के तौर पर 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर किए। सोनू सूद ने वेंकट की पत्नी और रिश्तेदारों से फोन पर बात भी की।
Sonu Sood Sends one and half Lakh rupess To South Actor Venkat Family After His Death
वेंकट के निधन से सोनू को दुख हुआ
सोनू सूद की टीम के मुताबिक, उन्हें शुरू में उम्मीद थी कि वेंकट अभी अस्पताल में हैं और ठीक हो सकते हैं। हालांकि, उन्हें यह जानकर ‘सदमा लगा’ कि अभिनेता का पहले ही निधन हो चुका है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सोनू ने वेंकट की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से भी फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर वह उनका साथ देंगे। वेंकट की पत्नी ने राहत महसूस की क्योंकि उनके पति हमेशा सोनू सूद की तारीफ करते थे।

वेंकट के परिवार को पहले आर्थिक मदद नहीं मिली
पहले ऐसी खबरें थीं कि अभिनेता प्रभास ने वेंकट के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की पेशकश की थी। बाद में परिवार ने स्पष्ट किया कि उन्हें यह राशि कभी नहीं मिली।
द फ्री प्रेस जर्नल ने परिवार के एक सदस्य के हवाले से लिखा है ‘किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का सहायक बनकर फोन किया। बाद में हमें पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी। प्रभास को तो पता भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है। हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई