UP: महिला अधिवक्ताओं में जमकर हुई मारपीट, मथुरा कचहरी का ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र के कचहरी परिसर के पास महिला अधिवक्ताओं में मारपीट हो गई। कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। बताया गया है कि दोनों में चैंबर को लेकर विवाद हो गया था।

Two women advocates came face to face near Mathura court, fierce fight took place
मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कलेक्ट्रेट परिसर में दो महिला वकीलों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट इतनी गंभीर थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।

थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कोषागार के पास दो महिला वकील आपस में भिड़ गईं। दोनों महिला वकीलों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए और चोटी पकड़ कर मारपीट करने लगीं। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।वायरल हो रहे वीडियो में तीन महिलाएं एक-दूसरे के साथ हाथापाई करती नजर आ रही हैं। सभी महिलाएं वकील की ड्रेस यानी काला कोट पहने हुए हैं। वीडियो में पीछे से तमाशबीनों की आवाजें भी साफ सुनाई देती हैं…‘दे इसमें, दे इसमें।’

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई