UP: अमरोहा में बड़ा हादसा… पिकअप से टकराई स्कूली वैन, शिक्षिका और छात्रा की मौत; 14 बच्चे घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अमरोहा में सड़क हादसा हुआ है। स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर हुई है। हादसे में शिक्षिका और एक छात्रा की मौत हो गई।

Road accident in Amroha School van collides with pickup teacher and student die

अमरोहा के हसनपुर गजरौला मार्ग पर शुक्रवार की सुबह स्कूली वैन की पिकअप से टक्कर हो गई। जिसमें स्कूली वैन में सवार हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी अनाया(6) पुत्री सत्यप्रकाश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिक्षिका निशा (30) की उपचार के दौरान अमरोहा में मौत हो गई।

हादसे में 13 बच्चे समेत दो स्टाफ के लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। जिसमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसोली में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल स्थित है। वहां पर हसनपुर से बच्चे रोजाना वैन में सवार होकर पढ़ने के लिए जाते हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार 7:20 पर भी बच्चे जा रहे थे हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के नजदीक सामने से आ रही पिकअप से स्कूली वैन की जोरदार टक्कर हो गई।

मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। बच्चों को किसी तरह से वैन से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में वैन में सवार छात्र अभिनव, अभिकांत, अराध्यका, अरहम, अराहन, आरोही, काव्यांस, काव्या समेत 13 बच्चे घायल हो गए।

Road accident in Amroha School van collides with pickup teacher and student die
जबकि अनाया सैनी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा वैन चालक विशेष निवासी ग्राम सहसोली, शिक्षिका रुबी   और शिक्षिका निशा निवासी कस्बा हसनपुर भी घायल हो गईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से पांच बच्चों को रेफर किया गया है।
Road accident in Amroha School van collides with pickup teacher and student die
उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। इलाज के दौरान शिक्षिका निशा की भी मौत हो गई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सड़क हादसे में स्कूली वैन में सवार बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें से एक बच्ची की मौत हुई है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई