
इच्छापोर निवासी युवक की सीने में दर्द होने से मौत
अठवालाइन्स की विवाहिता सोने के बाद उठी ही नहीं
शहर में अचानक बेहोशी से विवाहिता समेत दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं दोनों व्यक्तिओं की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है। न्यू सिविल अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मूल रूप वलसाड कपराडा और वर्तमान में निवासी इच्छापोर में ओम नमः शिवाय बिल्डिंग, रहने वाले 25 वर्षीय सामियाल आंनंदभाई शरणायक दोस्तों के साथ रहते थे और ज्वैलरी बनाने वाली यूनिट में काम करके परिवार की आर्थिक मदद करते थे।
सामियाल की डेढ़ माह पहले ही सगाई हुई थी। बीती रात सामियाल को अचानक घर पर सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया। इस लिए उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे आगे के उपचार के लिए नए सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सामियाल की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना है। दूसरी घटना में मूल रूप से महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी और वर्तमान में अठवालाइन्स के नर्मद नगर में रहने वाले बाबूराव मोरे हीरा फैक्ट्री में काम करते हैं और अपनी पत्नी 37 वर्षीय रेशमा और दो बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। गत देर रात बाबूराव की पत्नी रेशमा परिवार के साथ सो रही थी। सुबह जब उसके पति ने रेशमा को जगाया तो वह नहीं उठी। इस पर उसे 108 के जरिए उपचार के लिए न्यू सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया
Author: planetnewsindia
8006478914