असहाय महिला का घर गिरने ने तुले हैं सरपंच और उपसरपंच महिला लगा रही है न्याय की गोहर

असहाय महिला का घर गिरने ने तुले हैं सरपंच और उपसरपंच महिला लगा रही है न्याय की गोहर
असहाय महिला का घर गिरने ने तुले हैं सरपंच और उपसरपंच महिला लगा रही है न्याय की गोहर

जैतहरी/अनूपपुर

ग्राम पंचायत सोन मौहरी जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत आने वाला ग्राम सोन मौहरी वार्ड क्रमक 17 में पुलिया का निर्माण कर रहे हैं सरपंच बुधन बाई मरावी और उपसरपंच नरेंद्र सिंह राठौर इस पुलिया के विषय में सचिव ना रोजगार सहायक को पता है सरपंच और उपसरपंच चोरी छुपे जेसीबी लगवा कर गद्दा खनवा दिया गया और जिस जगह पुलिया का जरूरत नहीं है उसे जगह उपसरपंच पुलिया निर्माण करवा रहा है ग्राम वासियों को कहना है जहां पुलिया का जरूरत है वहां पुलिया बनवाया जा रहा

 

सरिता सिंह के यहां कोई करने वाले नहीं है ऐसे में सरपंच और उपसरपंच सरपंच मनमानी कर रहे हैं

वार्ड क्रमांक 17 में जो पुलिया निर्माण हो रहा है उसे पुलिया निर्माण से सरिता सिंह पिता श्रवण सिंह का घर का बरसात में दीवार (वह घर) गिरने का संकेत बताया जा रहा है अब यह सरिता सिंह ने बताया अगर यह पुलिया बनेगा तो बरसात में मेरा घर में पूरा पानी भार जाएगा और मेरा घर गिर जाएगा तो सरपंच और उपसरपंच जबरदस्ती करके पुलिया का गद्दा खनवा दिए और ग्रामवासियों को कहना है की पुलिया यहां मत बनवाओ तो उपसरपंच किसी का बात नहीं मान रहा है सरिता सिंह गुहार लगाई और मोहल्ला वालों को बुलाकर वीडियो बनवा कर बोली कि यहां पुलिया मत बनो अगर पुलिया बना तो मेरा घर गिर जाएगा तो ना मेरी माता है ना पिता मै अकेली औरत घर फिर किस से बनवाऊंगी तो सरपंच और उपसरपंच इसके नकारते हुए पुलिया निर्माण का ठान लिए और अभी रेत गिरवाया है और काल से गिट्टी और सीमेंट भी गिरवाने के लिए बोले है यह पुलिया निर्माण नहीं रुकने वाला है चाहे तुम किसी को बता दो उपसरपंच वह बोले कि मेरे साथ गांव का मुखिया सरपंच है तो किसी से लेना देना नहीं है यह पुलिया बनेगा तो यही बनेगा हाल में ग्राम वासियों को ले जाकर सरिता सिंह मौका दिखाए और सभी से गोहर लगाए की पुलिया मत बनने दो मेरा घर गिर जाएगा तो उसको डरा धमका रहे हैं

 

बुधन बाई सरपंच की जगह पर उनके पति धनीराम जाकर बोला पुलिया यही बनेगा

और उन्हें का समाज का पांच रामसहाय सिंह जा जाकर बोल रहा है पुलिया यही बनेगा रामसहाय ग्राम पंचायत में जितने भी पुलिया बना है सभी पुलिया बनवाया है यह मान लीजिए की पंचायत में दलाली करने का काम करता है इसी प्रकार सरिता सिंह को भी बोल रहा है पुलिया यहीं से बनेगा

और सरिता सिंह पुलिया बनने से मना कर दिया तो सरपंच ने बोली की पुलिया में काम कर लो कुछ पैसा कमा लोगे ऐसे घूस देकर उसको पुलिया बनवाने को आकर्षित कर रहे है (वह लालच )दे रहे हैं

 

फिर भी सरिता सिंह ने मना कर दिया कि मेरा घर गिर जाएगा तो इन पैसों का क्या करूंगी

सरिता सिंह ने सचिन को फोन लगा कर बोली सर प्लीज यहां पुलिया मत बनवाए मेरा घर गिर जाएगा तो सचिव ने बोले उप सरपंच ने जहां स्वीकृत हुआ था वहां नहीं दूसरी जगह बनवा रहे हैं मै आभी मना कर दे रहा हूं वह अब नहीं बनेगा सरिता सिंह नहीं बोले ओके सर बहुत-बहुत

लेकिन आज दिनांक 30/6/2025को सुबह-सुबह जाकर सरपंच और उपसरपंच और उन्हें का समाज का राम सहाय सिंह सुबह जाकर बोली पुलिया यही बनेगा जिसको जो करना हो कल और बोले कि कल मटेरियल गिरेगी

और वीडियो फोटो में साफ तरीकों से दिख रहा है की एक असहाय महिला न्याय के गुहार लगाते हुए शासन से उम्मीद लगा बैठी है

 

रामसहाय सिंह और उपसरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़ कमीशन ए मैटेरियल बचाने के जल्दबाजी में पुलिया निर्माण करवा रहे हैं

SAURABH TIWARI
Author: SAURABH TIWARI

सत्यमेव जयते ,वंदे मातरम(जिला ब्यूरो चीफ)

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *