Almora News: डोल आश्रम पहुंचे वरिष्ठ नागरिक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Almora News: डोल आश्रम पहुंचे वरिष्ठ नागरिक

Senior citizens reached Dol Ashram
अल्मोड़ा। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी दो दिवसीय भ्रमण पर डोल आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर फाटक स्थित प्राचीन विष्णु मंदिर के दर्शन भी किए। इस मौके पर महामंत्री डीके पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदर सिंह निगल्टिया, प्रताप सिंह जंतवाल, विष्णु सिंह रावत, एडी डोर्बी, मोहन चंद्र बुडलाकोटी, एलएम लोहनी, शंकर दत्त तिवारी, मोहन सिंह जंतवाल, केके कबड़वाल, हेमचंद्र जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे। संवाद
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई