Bageshwar News: भारी बारिश के दौरान कठायतबाड़ा में गिरा पेड़

बागेश्वर। जिला मुख्यालय के कठायतबाड़ा में भारी बारिश के दौरान विशाल पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। पेड़ का आधा हिस्सा बागेश्वर-कपकोट और आधा कॉलेज को जाने वाली सड़क पर गिरा। दमकल विभाग की टीम ने पेड़ को काटकर यातायात सुचारु कराया।
मंगलवार सुबह तेज बारिश के दौरान तुन का एक विशालकाय पेड़ टूटकर सड़क पर जा गिरा। इसके नीचे एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 02 टीए 1122 दबी हुई थी। जिससे सड़क पर यातायात और पैदल चलाना बंद हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने वाहन के पास और अंदर सर्च किया। जिसमें कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। गिरे हुए पेड़ में बिजली के पोल और तार उलझे हुए थे। इसकी सूचना बिजली विभाग और लोनिवि को दी गई। टीम ने वुडन कटर से पेड़ काटा। लोनिवि की जेसीबी से पेड़ के टुकड़ों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया गया। संवाद
Author: planetnewsindia
8006478914