Accident: हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, चार लोगों की मौत; तीन दिन पहले जन्मा मासूम भी डूबा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हल्द्वानी के फायर स्टेशन के पीछे नाले में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

Haldwani Road Accident: 4 death as car goes out of control and falls into canal in Haldwani

सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा जा रहे परिवार की कार नहर में समा गई। घटना बुधवार की सुबह सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुई। सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका। उसके पति की भी मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है।

फायर स्टेशन के पीछे हुई इस घटना में तत्काल फायर कमिर्यो ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान एक फायर कर्मी नहर के बहाव में बह भी गया, लेकिन उसने कार चालक को भी बचाया व खुद भी अपनी जान बचाई।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई