Happy Birthday: आज बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी का जन्मदिन है। इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प और मजेदार किस्से…
आफताब शिवदासानी का आज 47वां जन्मदिन है। आफताब ने बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था और महज 9 साल की उम्र में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया। जानिए उनकी लव लाइफ से लेकर करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें…
आफताब शिवदासानी का जन्म
आफताब शिवदासानी का जन्म 25 जून, 1978 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेम शिवदासानी और मां का नाम पुतली शिवदासानी है। उनकी एक बड़ी बहन अफसाना शिवदासानी हैं। आफताब ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल और एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की।
आफताब की लव स्टोरी
आफताब ने ब्रिटिश-भारतीय मूल की निन दुसांज से शादी की है, जो मॉडल और लग्जरी ब्रांड कंसल्टेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मुलाकात एक किताबों की दुकान पर हुई थी, जहां आफताब को निन से पहली नजर में प्यार हो गया। तीन हफ्ते की डेटिंग के बाद उन्होंने निन को शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों ने 2014 में शादी कर ली। खास बात यह है कि 2017 में उन्होंने निन के साथ फिर से धूमधाम से शादी की। निन, अभिनेता कबीर बेदी की पत्नी परवीन दुसांज की बहन हैं।
आफताब की नेटवर्थ
आफताब की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, नेटवर्थ की बात करें, तो उनके पास ऑडी आरएस 5 और बीएमडब्ल्यू एक्स 6 जैसी महंगी गाड़ियां और मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 51 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह अपने प्रोडक्शन हाउस और इवेंट्स के जरिए सालाना करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में किया काम
आफताब ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार के रूप में की थी। महज डेढ़ साल की उम्र में वह बेबी फूड ब्रांड के विज्ञापन में नजर आए। 9 साल की उम्र में उन्होंने अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया (1987) में काम किया। इसके बाद शहंशाह, चालबाज, अव्वल नंबर, और इंसानियत जैसी फिल्मों में भी वह बाल कलाकार के रूप में दिखे। 1999 में, 19 साल की उम्र में, उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से मुख्य अभिनेता के रूप में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी जोड़ी उर्मिला मातोंडकर के साथ थी। यह फिल्म सुपरहिट रही। उन्हें इसके लिए बेस्ट मेल डेब्यू और मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर जैसे अवॉर्ड मिले। इसके बाद आफताब ने फिल्म ‘कसूर’ में अपने निगेटिव रोल से सभी का दिल जीता। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का जी सिने अवॉर्ड भी मिला।
आफताब का करियर और वर्कफ्रंट
मस्ती, ग्रैंड मस्ती, हंगामा, क्या यही प्यार है और आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया, जो काफी लोकप्रिय हुईं। हालांकि, उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाईं। उन्हें अक्सर साइड रोल में ही देखा गया। हाल ही में, आफताब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्पेशल ऑप्स 1.5 में नजर आए और अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू द जंगल में काम कर रहे हैं।
फिल्म वेलकम टूद जंगल का मजेदार किस्सा
आफताब शिवदासानी कॉमेडी फिल्में जैसे मस्ती, हंगामा और धमाल के लिए मशहूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट से कुछ मजेदार किस्से साझा किए। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी जैसे कई बड़े सितारे हैं। आफताब ने बताया कि अक्षय कुमार के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। सेट पर अक्षय की एनर्जी और हंसी-मजाक सबको खुश रखता है। एक बार शूटिंग के दौरान अक्षय ने मजाक में आफताब को एक सीन में अचानक इम्प्रूव करने को कहा, जिससे सेट पर सब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
मस्ती 4
हाल ही ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू हुई, जिसमें आफताब, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आएंगे। सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए आफताब ने लिखा, “पागलपंती शुरू हो गई!” फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा, आफताब ने एक गाने तन्हाइयां की शूटिंग जयपुर में की, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की मेहमाननवाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जयपुर का प्यार और माहौल उन्हें हमेशा याद रहेगा।