Karishma Kapoor: 90 के दशक में सलमान और गोविंदा के साथ हिट रही करिश्मा कपूर की जोड़ी, की ये बेहतरीन फिल्में

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Karishma Kapoor Birthday Special: करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई बड़े एक्टर्स के साथ बेहतरीन फिल्में की हैं। 90 के दशक में सलमान खान और गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी है। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में।

Karishma Kapoor Birthday Special She did nice films with Govinda And Salman Khan in 1990s
करिश्मा कपूर ने 1990 और 2000 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया। वह उन दिनों बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल थीं। सलमान खान और गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर रही। कॉमेडी फिल्मों में काम करने के बाद करिश्मा ने फिल्मों में सीरियस किरदार भी निभाया है। करिश्मा कपूर ने नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवार्ड समेत कई पुरस्कार अपने नाम किए। आज 25 जून को करिश्मा कपूर अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई