Sardaar Ji 3 Controversy: फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को लेने पर मीका सिंह ने की दिलजीत की आलोचना, कही ये बात

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Diljit Dosanjh Movie Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी हैं, जिसे लेकर दिलजीत की खूब आलोचना हो रही है। हाल ही में मीका सिंह ने भी इस बारे में प्रतिक्रिया दी है।

Mika Singh criticizes Diljit Dosanjh for casting Pakistani actress Hania Aamir in Movie Sardaar Ji 3

अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस महीने रिलीज के लिए प्रस्तावित इस फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से दिलजीत की जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी हैं, जिनकी झलक ट्रेलर में भी नजर आई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आ चुकी है। ऐसे वक्त में पाकिस्तानी अभिनेत्री को अपनी फिल्म में जगह देने पर दिलजीत की आलोचना हो रही है। इस पर अब सिंगर मीका सिंह ने भी रिएक्शन दिया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई