बहराइच जिले के दो गांवों में फर्राटा पंखे की चपेट में आने से मां-बेटे व एक अन्य महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्राम पंचायत मुलीमकला में बृहस्पतिवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ। यहां फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, बौंडी शुक्ल गांव में भी नहाने के बाद लौटी एक महिला फर्राटा पंखे की चपेट में आ गई और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के देवर इशहाक अली ने बताया कि हादसे के समय घर पर सिर्फ वो दोनों ही थे। इसीलिए किसी को हादसे की जानकारी नहीं हुई। कुछ देर बाद घर के छोटे बच्चे के अंदर जाकर देखने पर उनके मौत की जानकारी हुई। परिजनों की सूचना पर आई खैरीघाट पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी सूरज कुमार राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
नहाकर लौटी महिला आई करंट के चपेट में
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौंडी शुक्ला निवासी हलीमा (50) शुक्रवार की सुबह नहाकर आई थी और कमरे में चल रहे फर्राटा पंखा को छूृ लिया। पंखा छूते ही वह उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई। परिजनों ने उन्हेंं आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी रमपुरवा पहुंचाया। जहां चिकित्सकोंं ने उन्हेंं मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सकों ने हलीमा को ब्राड डेड घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914