UP: करंट लगने से पांच साल के बच्चे ने तोड़ा दम, सूचना पर बाइक से घर जा रहे बाप की सड़क हादसे में मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी के उन्नाव जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। वहीं बाइक से घर आ रहे पिता की सड़क दुर्घटना में जान चली गई।

Unnao: Son dies due to electric shock, father dies in a road accident while going home

उन्नाव जिले के रसूलाबाद कस्बे में रविवार रात दस बजे पंखे के कटे तार की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना पर घर जा रहे बाइक सवार पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। आसीवन थानाक्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद निवासी अयांश (5) पुत्र विष्णु जायसवाल रविवार रात घर में करंट की चपेट में आ गया। सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे की मौत की सूचना पर शहर में रहकर काम करने वाले पिता विष्णु बाइक से घर जा रहे थे। माखी-रसूलाबाद मार्ग पर माखी थानाक्षेत्र के नहर के पास वाहन की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गए। पीछे से आ रहे शहर में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखा। जिसपर उन्हें मियागंज सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। आसीवन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई