Azamgarh News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंच गए हैं। सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। जनसभा स्थल पर नंद गोपाल नंदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपाइयों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सीएम का स्वागत किया।
चार जिलों गोरखपुर,संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण सहित 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका निर्माण दो भाग में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) और फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है।
पूरे एक्सप्रेस-वे का सीएम करेंगे निरीक्षण
शुक्रवार सुबह आजमगढ़ के सलारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण और जनसभा के बाद सीएम योगी इस एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर आएंगे। मार्ग में वह सरयू नदी पर कम्हरियाघाट में बने पुल पर उतरेंगे और करीब 10 मिनट तक रुककर पुल का निरीक्षण करेंगे। सीएम सरयू नदी की धारा बदलने के काम को देखेंगे। वहां से काफिला गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा के बने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा।
Author: planetnewsindia
8006478914