CM Yogi Azamgarh Visit: आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Azamgarh News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।

CM Yogi Azamgarh Visit for Inauguration of Gorakhpur Link Expressway

सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंच गए हैं। सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। जनसभा स्थल पर नंद गोपाल नंदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपाइयों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सीएम का स्वागत किया।

वीआईपी गैलरी को छोड़कर पंडाल लगभग भर गया है। सीएम पहले सलारपुर पहुचे और अब एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। जनसभा स्थल पर मौजूद भीड़ गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है।
चार जिलों गोरखपुर,संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण सहित 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका निर्माण दो भाग में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) और फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है।

पूरे एक्सप्रेस-वे का सीएम करेंगे निरीक्षण
शुक्रवार सुबह आजमगढ़ के सलारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण और जनसभा के बाद सीएम योगी इस एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर आएंगे। मार्ग में वह सरयू नदी पर कम्हरियाघाट में बने पुल पर उतरेंगे और करीब 10 मिनट तक रुककर पुल का निरीक्षण करेंगे। सीएम सरयू नदी की धारा बदलने के काम को देखेंगे। वहां से काफिला गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा के बने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई