एक और ‘सोनम’: प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति को मरवा डाला, शादी से पहले ही…; हत्याकर पत्नी ने रची ऐसी कहानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मृतक ऋषि के परिजनों ने बताया कि ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। बीच के भाई सोनू की शादी नहीं हुई है, सबसे छोटे भाई राहुल की शादी हो चुकी है। माता-पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है।

Woman along with her lover brother in law got her husband killed In Aligarh

आए दिन प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी से सामने आया है। यहां के गांव नगला हिमाचल निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर अपने प्रेमी से कराई थी। हत्यारोपी प्रेमी रिश्ते का देवर भी है। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई।

17 जून की रात को हुई इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला को हिरासत में ले लिया गया है जबकि प्रेमी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शादी से पहले ही महिला के अपने पति के रिश्ते के चचेरे भाई से प्रेम संबंध थे।
यह था मामला   
गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल के तीस वर्षीय ऋषि कुमार की 17 जून रात गोली मारकर हत्या की गई थी। उसका शव 18 जून सुबह गांव में चाचा के मकान से कुछ दूरी पर पड़ा मिला था। युवक की पीछे से कान के पास गर्दन में गोली मारकर हत्या की गई थी। शरीर पर एक अंगोछा लिपटा हुआ था। साजिश के तहत ऋषि की पत्नी ललिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल गायब होने पर उसने ऋषि पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इस बात पर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में उस व्यक्ति ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की है।

जांच में महिला के प्रेम संबंधों की कहानी आई सामने
इधर, 19 जून को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। मगर पुलिस जांच में महिला के प्रेम संबंधों की कहानी सामने आई। पता चला कि ललिता के शादी के पहले से ही ऋषि के परिवार के चचेरे आई से प्रेम संबंध थे। मगर दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। मगर ऋषि से शादी होने के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा। इसकी भनक ऋषि को भी लग गई थी। सीओ छर्रा धनंजय सिंह के अनुसार इस हत्या की अब तक की जांच में यही उजागर हुआ है कि मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी मृतक के चचेरे भाई ने हत्या को मिलकर अंजाम दिया है। उसी आधार पर आगे खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।

ललिता ने शौचालय न होने की बताई थी बात
पुलिस की पूछताछ के दौरान ऋषि की पत्नी ललिता ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है, रात को उसे दस्त होने पर करीब 11:30 बजे ऋषि ललिता को अपने चाचा सौदान सिंह के घर छोड़ आया था, वह अपनी आठ माह की बेटी को भी साथ ले गई थी। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पत्नी ललिता, चाचा के साथ गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की थी।

पत्नी ने रची थी यह कहानी
घटन के संबंध में देर शाम पत्नी ललिता ने तहरीर दी थी, जिसमें कहा था कि गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया था, उस व्यक्ति ने ऋषि पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में उक्त व्यक्ति ने अपने ददो अन्य साथियों के सहयोग से गोली मारकर हत्या की है।

चाचा के बेटे की शादी के लिए 10 दिन पहले गांव आया था
ऋषि के परिजनों ने बताया कि ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। बीच के भाई सोनू की शादी नहीं हुई है, सबसे छोटे भाई राहुल की शादी हो चुकी है। माता-पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। ऋषि और सोनू अपने हिस्से की जमीन को बेच चुके हैं, तीनों भाई ड्राइवर हैं। परिजनों के मुताबिक ऋषि हरियाणा के किसी शहर में ट्रक चलाता था। चाचा सौदान सिंह के बेटे की 10 दिन पूर्व शादी में शामिल होने के लिए वह गांव में आया हुआ था। पति के बाहर रहने के दौरान पत्नी मायके में रहा करती थी। कुछ ग्रामीण अवैध संंबंधों को लेकर हत्या से जोड़ रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत, शाम को की गई अंत्येष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत होना आया है। शव देर शाम गांव आ गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हत्या की जानकारी पर ऋषि के दोनों भाई भी गांव आ गए थे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई