उत्तरकाशी के कंसेरु में आवासीय भवन लगी आग पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तीन मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई।

तहसील मुख्यालय से लगे कंसेरु गांव में मध्य रात्रि एक आवासीय भवन में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया। गांव के अनिल रावत ने पीड़ित गरीब महिला को आर्थिक सहायता देने की मांग की है
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम पहुंची मौके पर पहुंची। घटनास्थल से लौटे नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने बताया कि रात करीब तीन बजे ऐना देवी के भवन में अचानक लगी आग से निचले हिस्से में बंधी तीन मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि भवन को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914