Delhi NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, नोएडा-गुरुग्राम में बरसे बदरा; गर्मी से मिली लोगों को राहत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Delhi NCR Weather Update Today: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम बदल गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। नोएडा और गुरुग्राम में बारिश हो रही है। वहीं कई इलाकों में तेज हवाएं भी चल रही हैं।

Delhi NCR weather update rain in gurugram and strong wind noida

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में दोपहर करीब दो बजे मौसम पूरी तरह से बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं नोएडा और गुरुग्राम में बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया है।

गुरुग्राम में हल्की बारिश के साथ मौसम बदला
भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को मौसम ने बड़ी राहत दी। सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और दोपहर बाद हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने शहर को सुहावना बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश सुबह से ही देखी जा रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल मौसम का यह बदला मिजाज लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया है और फिज़ा को खुशनुमा बना दिया है।

नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में बारिश 
वहीं में दोपहर दो बजे के करीब मौसम अचानक से बदल गया। तेज हवाएं और बिजली कड़की और इसके बाद बारिश शुरू हो गई। फरीदाबाद में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने शहर का माहौल खुशनुमा बना दिया। वहीं तापमान में गिरावट से भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई। गाजियाबाद में भी बारिश हो रही है। इसके अलावा बुलंदशहर में तेज बारिश हुई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई