Una News: भट्ठियां वाला में धरती की कोख सूनी कर सैकड़ों पेड़ काट डाले

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

In Bhathiyaanwala, hundreds of trees were cut down leaving the womb of the earth barren
प्रदेश को हरा-भरा बनाने के मुख्यमंत्री के प्रयास को झटका

गगरेट (ऊना)। विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए राजीव गांधी वन संवर्द्धन योजना की शुरुआत की। दूसरी तरफ बिना वन विभाग की पूर्व अनुमति के ही उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत बड़ोह के भट्ठियां वाला में सैकड़ों हरे-भरे पेड़ काट डाले। सोलर प्लांट लगाने के नाम पर धरती को समतल करने के लिए शिवालिक की पहाड़ियों को तहस-नहस किया गया। ऐसे पेड़ों को भी जड़ों समेत उखाड़ दिया, जिनके कटान पर प्रदेश सरकार ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। हालांकि, वन मंडल अधिकारी सुशील राणा का कहना है कि भट्टियां वाला में पेड़ कटान की विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई। इसकी जांच की जाएगी।
बताया जा रहा है कि भट्ठियां वाला में सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए सैकड़ों कनाल भूमि का सौदा किया गया। इसी निजी भूमि पर असंख्य पेड़ हैं। यहां शिवालिक की पहाड़ियों के सीने को पीले पंजे खरोच रहे हैं। इससे पहले बड़ी सफाई से इस भूमि पर लगे विभिन्न प्रजातियों के असंख्य पेड़ों को उजाड़ दिया गया। इन्हें जड़ों सहित निकाल कर जीपों में भरकर इधर-उधर भेजा जा रहा है। पेड़ काटने के लिए भी वन विभाग की ओर से नियम तय किए गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने निजी भूमि से भी कटान करना हो तो इसके लिए बाकायदा वन विभाग से अनुमति हासिल करनी पड़ती है। यहां सब नियम ताक पर हैं।

वन मंडल अधिकारी सुशील राणा का कहना है कि भट्ठियां वाला में कटान की विभाग की ओर से किसी निजी भू-मालिक को अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। उधर, जिला खनन अधिकारी नीरजकांत का कहना है कि वह पता करवाएंगे कि किस आधार पर पहाड़ियों को समतल किया जा रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई