यूपी: प्रदेश में बिजली कटौती से हाहाकार, गांवों में रोस्टर से कम मिल रही बिजली; 31 हजार मेगावाट पहुंची मांग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Power crisis in UP: गर्मी बढ़ने के साथ पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। गांवों के साथ शहरों में भी यह समस्याएं बनी हैं। केबल जलने की घटने लगातार हो रही हैं।

UP: Chaos due to power cuts in the entire state, villages getting less electricity than roster; demand reached

प्रदेश में पारे में बढ़ोतरी के साथ ही बिजली कटौती का दौर भी तेज हो गया है। शहरों में ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में रोस्टर से करीब एक घंटे कम बिजली मिल रही है। बिजली कटौती बढ़ने की वजह से उमसभरी गर्मी में उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर उपकेंद्र घेरने और धरना- प्रदर्शन की भी सूचनाएं आ रही हैं। बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों के कल-कारखाने भी ठप हो गए हैं। सिंचाई न हो पाने की वजह से सब्जी की खेती भी प्रभावित हो रही है।

ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली आती है तो बीच-बीच में कटौती का दौर जारी रहता है। पॉवर काॅर्पोरेशन के आंकड़े भले आधे घंटे की कटौती का दावा कर रहे हैं, लेकिन लोकल फॉल्ट घंटों तक बना रहता है। इतना ही नहीं जहां ट्रांसफार्मर जल गए हैं, उन्हें बदलने में कई दिन लग रहा है। कई अवर अभियंता तो इस वजह से भी ट्रांसफार्मर बदलने में आनाकानी करते हैं क्योंकि उनके क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने की घटना से जुड़े आंकड़े अधिक होने पर कार्रवाई की धमकी दी गई है। 

अभियंताओं के सामने आगे कूंआ, पीछे खाई

कई अभियंताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनके सामने दोहरी समस्या हो गई है। ट्रांसफार्मर जलने की घटना पर कार्रवाई के साथ ही उपभोक्ताओं के गुस्से का भी शिकार होना पड़ता है। अभियंताओं ने बताया कि एक तरफ तापमान बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ बिजली की मांग अधिक है। ऐसे में ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते हैं। उन्हें ठंडा रखने के इंतजाम भी पूरे नहीं हैं। ऐसे में कुछ देर के लिए फीडरवार कटौती की जाती है ताकि ट्रांसफार्मर जलने की संख्या नियंत्रित रहे।

ट्रांसफार्मर नहीं बदलने की शिकायतें

1- गोंडा के ग्राम सभा धरमेई निवासी अमन तिवारी ने शिकायत की है कि धानेपुर में तीन दिन से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया।
2- कुशीनगर के कप्तानगंज निवासी नीरज पांडेय ने पॉवर काॅर्पोरेशन की कस्टमर केयर सेवा पर की गई शिकायत में बताया कि उनके यहां चार दिन से ट्रांसफार्मर जला है।
3- गाजीपुर के कैफ सिद्दकी ने की गई शिकायत में बताया कि ग्राम सभा दयालपुर में चार दिन से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया।
4- फतेहपुर के विकास ने शिकायत करके बताया है कि अमौर में 20 दिन से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है।

क्षेत्र रोस्टर आपूर्ति

ग्रामीण 18 घंटे 17.31 घंटे
नगर पंचायत 21.30 घंटे 20.45 घंटे
तहसील 21.30 घंटे 21 घंटे
बुंदेलखंड 20 घंटे 19 घंटे
जिला मुख्यालय 24 घंटे 24 घंटे

इन दिनों में हुई मांग

10 जून 31242 मेगावाट
11 जून 31486 मेगावाट
12 जून 31415 मेगावाट
13 जून को 31420 मेगावाट
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई