David Warner: अहमदाबाद विमान हादसे पर डेविड वॉर्नर ने जताया दुख, एअर इंडिया से कभी नहीं यात्रा करने की खाई कसम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वॉर्नर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दुख जताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह कभी भी एअर इंडिया से सफर नहीं करेंगे। दरअसल, वॉर्नर ने जो स्टोरी साझा की है उसमें एअर इंडिया के पूर्व क्रू मेंबर ने गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि एअर इंडिया खराब एअरक्राफ्ट का लगातार प्रयोग कर रहा है।

David Warner speaks on Ahmedabad plane crash says never travel by air india know details
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि दी है और इस घटना पर दुख जताया है। इसके अलावा वॉर्नर ने एअर इंडिया से कभी भी यात्रा नहीं करने की कसम खाई है।

266 लोगों की हुई मौत
अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर टेकऑफ हुआ था। एअर इंडिया के मुताबिक, बोइंग 787-8 मॉडल के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिकों समेत 53 ब्रिटेन, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई के नागरिक शामिल थे। इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कुल 266 लोगों की मौत हो गई। इनमें 241 लोग विमान में सफर कर रहे थे। बाकी हताहत लोग विमान के क्रैश होते समय मेघाणीनगर में घटनास्थल पर मौजूद थे।
वॉर्नर ने जताया हादसे पर दुख
वॉर्नर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दुख जताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह कभी भी एअर इंडिया से सफर नहीं करेंगे। दरअसल, वॉर्नर ने जो स्टोरी साझा की है उसमें एअर इंडिया के पूर्व क्रू मेंबर ने गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि एअर इंडिया खराब एअरक्राफ्ट का लगातार प्रयोग कर रहा है
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई