Criminal Justice Season 4 Episode 5 Released: पंकज त्रिपाठी की कोर्टरूम ड्रामा सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन के चार एपिसोड अब तक रिलीज हो चुके हैं। आज गुरुवार 12 जून को पांचवा एपिसोड भी रिलीज हो गया है।

पंकज त्रिपाठी को ओटीटी का किंग माना जाता है। ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी सीरीज से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली है। इन दिनों वे ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। मई में इसके तीन एपिसोड रिलीज हुए। दर्शकों ने इसकी खूब तारीफ की। इसके बाद 05 जून को चौथा एपिसोड अपलोड किया गया। आज गुरुवार को पांचवा एपिसोड जारी किया गया है। जानिए बाकी एपिसोड कब-कब रिलीज होंगे?
Author: planetnewsindia
8006478914