Criminal Justice 4 Episode 5: ‘क्रिमिनल जस्टिल 4’ का पांचवा एपिसोड रिलीज, जानिए बाकी तीन कब देंगे दस्तक?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Criminal Justice Season 4 Episode 5 Released: पंकज त्रिपाठी की कोर्टरूम ड्रामा सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन के चार एपिसोड अब तक रिलीज हो चुके हैं। आज गुरुवार 12 जून को पांचवा एपिसोड भी रिलीज हो गया है।

Criminal Justice Season 4 Episode 5 Released: Know about Pankaj Tripathi Series streaming details

पंकज त्रिपाठी को ओटीटी का किंग माना जाता है। ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी सीरीज से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली है। इन दिनों वे ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। मई में इसके तीन एपिसोड रिलीज हुए। दर्शकों ने इसकी खूब तारीफ की। इसके बाद 05 जून को चौथा एपिसोड अपलोड किया गया। आज गुरुवार को पांचवा एपिसोड जारी किया गया है। जानिए बाकी एपिसोड कब-कब रिलीज होंगे?

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914