Kartik Aaryan: कार्तिक ने शेयर की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं…’ के सेट से BTS तस्वीरें, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri BTS Photos: कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के सेट से कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।

kartik aaryan shares BTS photos of TmMtMtTm his upcoming film tu meri main tera main tera tu meri goes viral
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म के लोकेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर कार्तिक के फैंस बेहद खुश हो रहे हैं।

कार्तिक का पोस्ट
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इन शानदार तस्वीरों के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, ‘तो ‘हवार’ बहुत अच्छा क्रोएशिया – तू मेरी मैं तेरा।’ कार्तिक की इस पोस्ट पर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने लाल दुल वाले इमोजी बनाए हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई