Delhi: हाईटेंशन तार के चपेट में आने से दो मासूम झुलसे, मकान की छत पर खेल रहे थे दोनों; अस्पताल में भर्ती

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बाहरी जिला के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस को लक्ष्मी पार्क के सैनिक कालोनी में दो बच्चों के हाईटेंशन तार के चपेट में आकर घायल होने की सूचना मिली।

Two children got burnt after coming in contact with a high tension wire

नांगलोई इलाके में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से दो मासूम झुलस गए। परिवार वालों ने घायल दोनों बच्चों को तुरंत पास से अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बच्चों की पहचान 10 साल के सूर्यांश और ऋतिक के रूप में हुई है। घटना के समय दोनों मकान की छत पर खेल रहे थे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई