Manipur: मैतई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसा जारी, निषेधाज्ञा के बावजूद रात भर हुए विरोध प्रदर्शन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

असम के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घट रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोई बारिश नहीं हुई है। यहां 741 गांव जलमग्न हैं और असम में 6,311.16 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है।

Water level of rivers started decreasing in Assam, situation is gradually improving, 2.6 lakh people affected
पूर्वोत्तर में मानूसनी बारिश अब थमने लगी है। बाढ़ प्रभावित असम में भी हालात सुधर रहे हैं। नदियों के जलस्तर में कमी आई है। इसके अलावा राज्य के छह जिलों के करीब 2.6 लाख लोग अभी भी बाढ़ से पीड़ित हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई