जानलेवा गर्मी: भारत में भीषण लू से गंभीर हो रहे हालात, सिस्टम की खामी से सटीक आंकड़ों का अभाव

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इन दिनों देश में खूब गर्मी पड़ रही है। लगातार भीषण लू और गर्म हवाएं लोगों को तड़पा रही हैं। लोग दम भी तोड़ रहे हैं। मगर पुरानी रिपोर्टिंग प्रणाली से मरने वालों की सही संख्या सामने नहीं आ पा रही है। इसके चलते मौतों की संख्या कम करने और इससे बचाव के उपायों पर काम नहीं हो पा रहा है।

Situation becoming serious due to severe heat wave in India, lack of accurate data due to flaw in the system
भारत में गर्मी जान ले रही है। इन दिनों भीषण लू और गर्मी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मगर सिस्टम की खामी से मरने वालों के सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं। हालात यह हैं कि देश में तीन अलग-अलग सिस्टम गर्मी से मरने वालों के अलग-अलग आंकड़े देते हैं। इसके चलते तमाम लोगों की मौत को न गर्मी से रिपोर्ट किया जाता है और न ही उनको मुआवजा मिल पाता है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई