Vir Das: दिल्ली के एक होटल में परफॉर्मेंस करने से लेकर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने तक, ऐसा रहा वीर दास का सफर

Vir Das Birthday: मशहूर कॉमेडियन और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्टैंड अप कॉमेडी को पहुंचाने वाले वीर दास का आज जन्मदिन है। जानते हैं कैसा रहा वीर दास का सफर।
स्टैंड अप कॉमेडियन, एक्टर और राइटर वीर दास आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। 31 मई 1979 को उत्तराखंड के देहरादून में जन्में वीर दास ने अमेरिका के नॉक्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मॉस्को आर्ट थिएटर के संयुक्त स्टैनिस्लावस्की प्रोग्राम के लिए एडमिशन मिल गया। वीर दास इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन हैं। वहीं साल 2024 में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले वीर दास पहले भारतीय भी हैं। स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में इंटरनेशनल लेवल का नाम बन चुके वीर दास अब तक 35 नाटक, 18 फिल्में, 110 से ज्यादा कॉमेडी शो, 8 टीवी शो और छह कॉमेडी स्पेशल कर चुके हैं। जन्मदिन के मौके पर जानते हैं वीर दास की जर्नी के बारे में।
8006478914,8882338317
WhatsApp us