72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले आज यानी 31 मई को तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में होगा। ऐसे में एक बार फिर पूरे देश की नजरें नंदिनी गुप्ता पर हैं, जो मिस वर्ल्ड 2025 के फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पूरा देश यही चाहता है कि मिस वर्ल्ड 2025 का ताज भारत की बेटी नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजे। ताकि आठ साल बाद भारत को एक नई मिस वर्ल्ड मिले। जानते हैं कौन हैं नंदिनी गुप्ता, जिन पर पूरे देश की उम्मीदें टिकी हुई हैं।
8006478914,8882338317
WhatsApp us