Miss World 2025: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 का आज शनिवार को ग्रैंड फाइनल है, जिसमें हमें इस बार के विजेता का पता लगेगा। जानिए कि अभी तक भारतीय विजेताओं के किन जवाबों ने दिलाया उन्हें खिताब।
हैदराबाद में आज यानी शनिवार को 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमें इस बार के विजेता का नाम पता लगेगा। 1951 से आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में अभी तक 6 भारतीय महिलाएं इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में सभी स्तर पर प्रतियोगी को आंका जाता है, जिसमें उनकी सुंदरता, कॉन्फिडेंस और इंटेलिजेंस लेवल शामिल हैं। आइए जानते हैं कि उन विजेता महिलाओं ने पूछे गए सवालों के क्या जवाब दिए, जिसने उनकी जीत सुनिश्चित की।
8006478914,8882338317
WhatsApp us