लालू यादव के घर आया नया मेहमान,लालू यादव बने दादा,तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर से खुशियाँ आयी.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर से पिता बने हैं.तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. हालांकि तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार कल ही कोलकाता पहुंच गया था. तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर नन्हे बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सुप्रभात इंतजार की घड़ी हुई खत्म घर में छोटे बेटे के आने से बहुत खुश हुआ जय हनुमान.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव और राजश्री की पहली बेटी 27 मार्च 2023 को हुई थी. जिसका नाम लालू प्रसाद ने कात्यानी रखा था. राजश्री और तेजस्वी की शादी 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली में हुई थी.