Planet News India

Latest News in Hindi

UP: 27 कैप्सूल और 1.052 किलो सोना… कीमत एक करोड़ से अधिक; किसके पेट में कितने कैप्सूल निकले, ये भी जानिए

Moradabad Gold Smuggling Case: मुरादाबाद में चार तस्करों के पेट से एक करोड़ से ज्यादा के सोने के कैप्सूल निकले गए हैं। चौथे के पेट में अब भी दो कैप्सूल बाकी हैं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन तस्करों को जेल भेजा गया है।

Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

मुरादाबाद में सोने की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार तस्करों के पेट से सोने के 27 कैप्सूल (वजन 1.052 किग्रा.) निकाले गए हैं। तस्कर यह सोना दुबई से पेट में छिपाकर लाए थे।

सोमवार को पुलिस ने मूंढापांडे थाने में केस दर्ज कर चारों तस्करों को गिरफ्तार किया। इस मुकदमे में नौ फाइनेंसरों और चिकित्सकों को भी आरोपी बनाया गया है। चारों तस्करों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन को जेल भेज दिया गया, जबकि एक के पेट में सोने के कैप्सूल होने के कारण पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।

Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

दुबई और सऊदी अरब से लौट रहे तस्करों का अपहरण
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास दुबई और सऊदी अरब से लौट रहे तस्करों की कार को बदमाशों ने रुकवा ली थी। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कार की जांच शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश ने कार सवारों को हथियारों के बल पर अगवा कर लिया और मूंढापांडे क्षेत्र में ले गए।
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

यहां बदमाशों ने उनको धमकाया और कहा कि तुम्हारे पेट में सोना है। सोना निकालने के लिए बदमाशों ने सभी का पेट चीरने की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान जुल्फेकार कूद कर भाग गया था। उसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसके अन्य छह साथियों को छुड़ा लिया था। चालक को छोड़कर बाकी सभी छह आरोपियों का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें से चार के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई।
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

चारों तस्करों के पेट से 27 कैप्सूल निकाले
शनिवार शाम सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने चारों तस्करों के पेट से 27 कैप्सूल निकाले हैं। एसपी सिटी ने बताया कि चारों अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। इन गिरोह को फाइनेंसर चला रहे हैं। जिसमें ट्रैवल एजेंट, डॉक्टर और अन्य शामिल हैं। मूंढापांडे में सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करों से फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

दो कैप्सूल बाकी, एक तस्कर को दोबारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया
डॉक्टरों की टीम के काफी प्रयास के बाद भी एक तस्कर के पेट से सोने के दो कैप्सूल नहीं निकल पाए। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और रिमांड मांगी। कोर्ट से तस्कर की पुलिस रिमांड मंजूर होने के बाद उसे दोबारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के यूसुफ चौक निवासी मुत्तलीब के पेट से आठ कैप्सूल निकल चुके हैं, लेकिन दो कैप्सूल उसके गेट में ही फंसे हैं। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी तस्कर मुत्तलीब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

सोना निकालने में पुलिस के खर्च हो गए दस हजार
चारों तस्करों पर पुलिस ने दस हजार रुपये खर्च कर दिए हैं। पेट में फंसे सोने के कैप्सूल निकालने के लिए पुलिस ने इन्हें कोल्ड ड्रिंक, बिरयानी, केले और अन्य फल खिलाए हैं।
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

इन धाराओं में दर्ज किया गया केस
मूंढापांडे थाने में अपराध निरीक्षण जितेंद्र कुमार की ओर से चारों तस्करों और नाै नामजद फाइनेंसरों और कुछ अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 111, 318(4), 338, 336(3), 340 और 135 कस्टम एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

99.9 प्रतिशत शुद्ध है बरामद सोना
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बरामद सोने की जांच कराई गई है, जिसमें पता चला कि बरामद सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध है।
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs

इन तस्करों की हुई गिरफ्तारी 
  • शाने आलम, निवासी मोहल्ला रांड, थाना टांडा, रामपुर
  • मुत्तलीब, निवासी मोहल्ला यूसुफ चौक टांडा बादली, थाना टांडा, रामपुर
  • शुरुआत में इसका नाम मुतल्लवी बताया गया था।
  • अजहरुद्दीन, निवासी मोहल्ला यूसुफ चौक, टांडा बादली, रामपुर
  • जुल्फेकार अली, निवासी मोहल्ला नज्जूपुरा, थाना टांडा, रामपुर
Moradabad Gold Smuggling Bust 27 Gold Capsules Worth Over Rs1 Crore Retrieved From Smugglers Stomachs
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *