Planet News India

Latest News in Hindi

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान में दानिश के दोस्त के कमरे में चार घंटे ठहरी थी ज्योति, एक और चौंकाने वाला खुलासा

जासूसी के शक में गिरफ्तार हिसार की ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ज्योति पाकिस्तान में दानिश के दोस्त के कमरे में चार घंटे ठहरी थी। इसके बाद ही ज्योति मल्होत्रा एजेंसियों की रडार पर आई थी। पहलगाम की घटना के बाद कॉल और वीडियो संदेश के बाद एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया था।

Jyoti Malhotra Youtuber Jyoti stayed in Danish friend room for four hours in Pakistan agencies caught her
जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के दूसरे टूर के समय ही सुरक्षा जांच एजेंसियों की रडार पर आ गई थी। करीब एक साल से ज्योति इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की निगरानी में थी। उसकी सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में रहने पर ज्योति पर शिकंजा कस दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, पहली बार ज्योति मल्होत्रा 2023 में पाकिस्तान गई तो उसे सामान्य तौर पर लिया गया। इसके बाद वह 2024 में दूसरी बार पाकिस्तान गई तो वह पाकिस्तानी एंबेसी से जुड़े दानिश के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति से मिली। वहां पर दानिश के परिचित के साथ कमरे में चार घंटे तक रही।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *