Planet News India

Latest News in Hindi

Nautapa 2025: नौ दिन तपाएगा नौतपा, 80 साल बाद सबसे ज्यादा तपेगा, 25 मई से होगी शुरुआत; जानें अपडेट

नौतपा को लेकर वाराणसी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बार सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई को सुबह 3:15 मिनट होगा। पूरे समय सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं।

Nautapa will heat up for nine days hottest after 80 years start from 25 May in varanasi

लगभग 80 साल के बाद नौतपा इस बार सबसे ज्यादा तपने वाला रहेगा। संवत्सर के राजा और मंत्री सूर्य होने के कारण नौतपा के नौ दिनों में सबसे अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो जाएगी और इसका समापन तीन जून को होगा। मान्यता है कि नौतपा के नौ दिन में तेज गर्मी पड़ती है तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है।

ज्योतिषाचार्य आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस बार सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई को सुबह 3:15 मिनट होगा। इसके साथ ही नौतपा की शुरुआत हो जाएगी और समाप्ति तीन जून को होगी।

Nautapa will heat up for nine days hottest after 80 years start from 25 May in varanasi

सूर्यदेव आठ जून तक रोहिणी नक्षत्र में ही रहेंगे लेकिन नौतपा के शुरुआती नौ दिन सबसे ज्यादा असर डालते हैं। सूर्य देव आठ जून के बाद मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो वे पृथ्वी के सबसे करीब होते हैं। उनकी किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं, जिससे धरती के तापमान में अत्यधिक वृद्धि होती है और इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है।
Nautapa will heat up for nine days hottest after 80 years start from 25 May in varanasi

इस दौरान भगवान सूर्य की उपासना और कुछ खास सावधानियां बरतने से समृद्धि और स्वास्थ्य में वृद्धि हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि यदि नौतपा के नौ दिनों में तेज गर्मी पड़ती है तो यह मानसून में अच्छी बारिश का संकेत होता है। दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि पंचांगों के अनुसार लगभग 80 साल के बाद इस बार नौतपा में सबसे अधिक गर्मी पड़ने की संभावनाएं हैं।
Nautapa will heat up for nine days hottest after 80 years start from 25 May in varanasi

तापमान दो डिग्री नीचे गिरा, बादलों ने बढ़ाई उमस
हल्के बादल और पछुआ हवाओं ने एक ही दिन में बनारस का तापमान 2 डिग्री तक नीचे गिरा दिया है। लेकिन, आसमान में 600 से 1000 मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे बादलों ने जमीन पर उमस काफी बढ़ा दी। सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी का एहसास होता रहा।
Nautapa will heat up for nine days hottest after 80 years start from 25 May in varanasi

बुधवार को शहर का तापमान भले ही सामान्य से 2.5 डिग्री नीचे गिरकर 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हो, लेकिन वास्तविक गर्मी इससे काफी ज्यादा थी। हवा अधिकतम 26 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बही, जिससे दोपहर में लू जैसी पीड़ा हुई। शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा 28.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
Nautapa will heat up for nine days hottest after 80 years start from 25 May in varanasi

अगले छह दिन बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से अगले 6-7 दिनों तक बनारस में बारिश होने का पूर्वानुमान है। निचले क्षोभमंडल में पंजाब से बांग्लादेश तक एक सिस्टम बना हुआ है। 40 किमी प्रति घंटे या इससे भी तेज नम पुरवा हवा चलने से पूरे प्रदेश में बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *