इमारत को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर तैयार किया जाएगा। गृह विभाग मंत्री आशीष सूद ने सचिवालय में बैठक कर अग्निशमन सेवा विभाग के समर एक्शन प्लान पर तेजी से काम करने और सेवा को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए।
बाराखंभा रोड पर अग्निशमन सेवा के लिए नई बहुमंजिला इमारत बनाई जाएगी, जो न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, बल्कि इसके वाणिज्यिक उपयोग से सरकार आय जुटाने की तैयारी भी कर रही है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा का मौजूदा दोमंजिला मुख्यालय 1960 में बना था, ये अब पुराना और असुरक्षित हो चुका है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में इसे बहुमंजिला और आधुनिक इमारत में बदलने की घोषणा की थी।
नई इमारत अग्निशमन सेवा की सभी इकाइयों, प्रशासनिक विभाग और नियंत्रण कक्ष को एक जगह लाएगी। इसके कुछ हिस्सों का वाणिज्यिक उपयोग होगा, जिससे सरकार को अच्छी खासी आय होगी। सरकार इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने की योजना पर काम कर रही है।
समर एक्शन प्लान पर तेजी से करें काम- आशीष सूद
गृह विभाग मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को दिल्ली अग्निशमन सेवा की बैठक में अधिकारियों को समर एक्शन प्लान पर तेजी से काम करने और सेवा को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने बताया कि 17 नए वाटर बाउजर, 4 हवाई वाटर टावर और 24 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल, रोबोटिक वाहन अग्निशमन दल में शामिल हैं। ये स्वदेशी और विदेशी तकनीक से लैस हैं। मंत्री ने दिल्ली अग्निशमन सेवा को बेहतर बनाने के लिए अन्य राज्यों की प्रणालियों का अध्ययन करने और अगले 15-20 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर दीर्घकालिक योजनाएं बनाने का निर्देश दिए।
स्कूलों और कॉलोनियों में आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस और अग्निशमन सेवा के बीच हुए समझौते पर इसमें चर्चा हुई, इसमें नई तकनीकों और कानूनी सुधारों को लागू किया जाएगा।
8006478914,8882338317
WhatsApp us