खन्ना में पति ने पत्नी पर जान से मारने की नीयत से तेजधार हथियार से हमला किया। आरोपी पति ने पत्नी की गर्दन पर चाकू नूमा हथियार से दो वार किए और हथियार गर्दन पर लगा छोड़ फरार हो गया।
पंजाब के खन्ना में पति ने पत्नी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी। बुधवार सुबह खन्ना के नजदीकी क्षेत्र पायल में एक महिला पर उसके पति ने तेजधार हथियार से गर्दन के बीच दो वार किए और पत्नी के शोर मचाने पर चाकू नूमा तेजधार हथियार गर्दन में फंसा छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों का कहना है कि गर्दन में छोड़ा गया हथियार निकाल दिया गया है। जख्म गहरा है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, इलाज जारी है, जरूरत पड़ी तो रेफर किया जा सकता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सलीम मोहम्मद, निवासी महोली कलां (मलेरकोटला) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महिला जैस्मीन एक फैक्ट्री में काम करती है। वह अपना काम खत्म कर घर लौट रही थी। जैसे ही वह पायल क्षेत्र में बने गोल्डन पायल पाम पैलेस के पास पहुंची तो उसका पति सलीम मोहम्मद बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल से रास्ता रोककर खड़ा हो गया। सलीम ने उसके ऊपर पहले से दर्ज आपराधिक मामले को वापस लेने का दबाव बनाया। जैस्मीन ने इंकार कर दिया। ऐसे में उसने जैस्मीन को जमीन पर गिरा दिया और गर्दन पर दो बार वार किया। एक दाहिनी ओर, दूसरा बाईं ओर। हमले के बाद राहगीरों के इकट्ठा होने पर आरोपी तेजधार हथियार गर्दन में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। डीएसपी हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सलीम मोहम्मद, निवासी महोली कलां (मलेरकोटला) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।