लंबे इंतजार के बाद अब ‘सिकंदर’ ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने आ रहा है। सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के लगभग दो महीने बाद सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सिकंदर इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी। अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज को तैयार है।
नेटफ्लिक्स पर आ रही ‘सिकंदर’
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जहां आप घर बैठे इसे देख सकते हैं। ‘सिकंदर’ रविवार यानी 25 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स की ओर से एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी गई। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे। सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने।’ नेटफ्लिक्स पर सिकंदर देखिए 25 मई से।
8006478914,8882338317
WhatsApp us