Planet News India

Latest News in Hindi

Mukul Dev Death: कौन थे मुकुल देव? जिन्होंने सलमान खान-अजय देवगन के साथ किया काम, 54 की उम्र में कह गए अलविदा

Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मुकुल देव ने ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था।

actor mukul dev passed away worked with salman khan sanjay dutt ajay devgn in son of sardaar jai ho r rajkumar

‘सन ऑफ सरदार’, ‘जय हो’, ‘आर राजकुमार’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके अचानक निधन की खबर ने फिल्म जगत को गमगीन कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन उनका जाना इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

कौन थे मुकुल देव?
17 सितंबर 1970 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में जन्में मुकुल देव अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई हैं।  90 के दशक में उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया और वहीं से उन्हें पहचान मिली। उन्होंने ‘कहानी घर-घर की’, ‘लव यू जिंदगी’ और ‘सीआईडी’ जैसे चर्चित टीवी शोज में भी काम किया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *