Planet News India

Latest News in Hindi

कुश्ती: बेटियों का दबदबा…18 में से छह पुरुष, सात में से पांच बालिकाओं ने जीते मेडल;

वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इसमें खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया गया।

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals

Sports News Today: मुज्जफरनगर में हो रही प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है। वाराणसी के कुल 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में 18 ने मैट पर दांव आजमाए। छह ने पदक जीता जबकि बालिका वर्ग में 7 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच ने पदक जीता। पुरुष वर्ग में 45 प्रतिशत जबकि महिला वर्ग में 98 प्रतिशत खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की है।

बालिका वर्ग के 46 किलो में आंचल यादव ने स्वर्ण पदक, 49 किलो में अन्नू यादव ने कांस्य, 53 किलो में रंजना यादव ने रजत, 69 किलो में पलक यादव ने कांस्य और 73 किलो में जाह्नवी रजत पदक जीता। पुरुष वर्ग में सौरभ ने लगातार पदक जीते हैं। पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत जबकि प्रादेशिक में स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है।

अंडर-17 सब जूनियर बालक वर्ग की फ्री स्टाइल के 51 किलो भारवर्ग में बलराम यादव ने रजत पदक, 80 किलो में सौरभ यादव ने स्वर्ण और 92 किलो में सतपाल यादव ने रजत पदक जीता है। ग्रीको रोमन बालक वर्ग के 110 किलो भारवर्ग में विकास ने स्वर्ण, विशाल यादव ने रजत और अवधेश यादव ने कांस्य परक जीता।

यूपी कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सात में पांच ने पदक जीता। फ्री स्टाइल में नौ खिलाड़ियों ने वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया। तीन ने पदक जीतने में सफलता हासिल की।

ग्रीको रोमन में नौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और तीन ने पदक जीते। सब जूनियर बालक-बालिका प्रादेशिक कुश्ती 19 से 21 मई तक मुजफ्फरनगर में खेली गई। प्रतियोगिता में छह खिलाड़ी गया सेठ अखाड़े, सिगरा के तीन और अखाड़ा स्वामीनाथ, बरेका, अजगरा और निवेदिता के दो-दो जबकि अन्य अखाड़ों के एक-एक खिलाड़ी शामिल हुए।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे तीन खिलाड़ी
तीन खिलाड़ियों ने कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। स्वर्ण पदक जीतकर सौरभ यादव ने चंडीगढ़ राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम में जगह बनाई है। खिलाड़ी फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में अलग-अलग स्पर्धा में खेलेंगे। 

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals
87 खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
विश्व कुश्ती दिवस पर शुक्रवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। कुश्ती कोच गोरखनाथ यादव ने बताया कि बालक-बालिका वर्ग में 87 खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। विश्व कुश्ती दिवस 23 मई को मनाया जाता है।

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals
अजीत के प्रदर्शन से नाइटराइडर्स को मिली ट्रॉफी
लेढूपुर मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल में नाइटराइडर्स ने सुपर किंग्स को दो विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी कर सुपर किंग्स ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। कृष्णकांत ने 26, गौरव ने 15 रन की पारी खेली। नाइटराइडर के अजीत यादव ने 2 विकेट झटके।

नाइटराइडर्स के कप्तान अजीत यादव ने 17, कृष्णा यादव ने 17 रन बनाए।  6.5 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी में सुपर किंग्स के अमन सिंह और गौरव यादव ने 3-3 विकेट झटके। अमन सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। मुख्य अतिथि मंजू यादव और प्रधानाचार्या रेखा ऋषिकेश पांडेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals
100 खिलाड़ी ले रहे वॉलीबॉल का प्रशिक्षण
सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल के शिविर में 100 खिलाड़ी बारीकियां सीख रहे हैं। कोच पूजा यादव ने बताया कि वॉलीबॉल अंगुली, कलाई और पंजों के तालमेल का खेल है। हाथ के अगले हिस्से का प्रयोग कर बॉल को अलग-अलग एंगल से हिट करना होता है। युवा बालक-बालिका खेल में रुचि ले रहे हैं।

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals
बीएचयू शिवाजी हॉल में भारोत्तोलन का प्रशिक्षण
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद बीएचयू की ओर से ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में शुक्रवार को शिवाजी हॉल में भारोत्तोलन का प्रशिक्षण दिया गया। कोच डॉ. प्रमोद यादव ने बताया कि दो सत्र में 23 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बीएचयू क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. बीसी कापरी ने बताया कि शिविर 15 मई से 15 जून तक है। अंडर-14 खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों के कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं।

खोखो : कोमल ने होल्कर को दिलाई जीत
बच्छाव के महामना मालवीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को खो-खो का अभ्यास मैच खेला गया। कोमल के आठ अंक से होल्कर सदन की टीम ने शिवाजी सदन को हरा दिया। होल्कर की टीम ने 17-16 अंक से बाजी मारी। अहिल्याबाई होल्कर सदन की कोमल अंजलि, शिवानी जबकि शिवाजी सदन की ओर से शिवा पटेल ने स्कोर किया।

खेल शिक्षक डॉ. जितेंद्र ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयीय शिविर स्कूल में लगाया गया है। अलग-अलग खेलों के 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। स्कूल परिसर में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपालभाती, भ्रामरी कराया गया। प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रमणि सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेंद्र बहादुर, विजय कुमार पटेल, सुरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद रहे।

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals
120 इन्फ्लुएंसर क्रिकेट में दिखाएंगे दम
बनारस क्रियेटर्स क्रिकेट लीग (बीसीसीएल) रोहनिया के डालिम्स सनबीम स्कूल के खेल मैदान पर होगा। प्रतियोगिता में बनारस के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की छह टीमें खेलेंगी। एडिशनल डायरेक्टर और आयोजन सचिव माहिर मधोक ने बताया कि टी-10 कैन्वास क्रिकेट सुबह छह से नौ बजे तक खेला जाएगा।

मुकाबले लीग फार्मेट में होंगे। सोशल मीडिया पर 10 हजार फॉलोवर वाले इन्फ्लुएंसर को ही टीम में जगह मिली है। पहला मौका है जब जिले के 120 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर क्रिकेट मैदान पर बैट और बॉल के साथ हुनर दिखाएंगे। सुबह सेमीफाइनल और शाम को फाइनल होगा। 25 मई से 25 जून तक रोज दो मैच खेले जाएंगे। इस मौके पर खिलाड़ी बनारसी जायके का भी लुत्फ उठाएंगे।

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals
गहनी के खेल मैदान पर ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर
गहनी के सीएट कॉलेज के खेल मैदान पर पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर 25 मई से शुरू होगा। यूपीएससी के शिविर में प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग स्कूलों के 100 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे होगी। समापन आठ जून को होगा। सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह प्रशिक्षण देंगे। खिलाड़ियों को किट भी दिए गए। सीएट कॉलेज एवं यूपीएससी की ओर से जुलाई से अंतर स्कूल फुटबॉल लीग होगा।

ग्रीष्मकालीन खेलों से गुलजार हुए पार्क और मैदान
स्कूल और कॉलेज में ग्रीष्मकालीन अवकाश की वजह से पार्क और मैदान गुलजार हैं। मैदानों में खिलाड़ियों की संख्या जबरदस्त बढ़ी है। शहीद उद्यान पार्क सिगरा में रोज सुबह और शाम 300 बालक बालिकाएं बैडमिंटन और क्रिकेट खेल रहे हैं। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में बालिकाओं की संख्या बढ़ी है।

Sports News Today Wrestling six out of 18 men five out of seven girls won medals
नैना, रेशमा और सुमन की तिकड़ी ने यूपी को दिलाई जीत
36वीं हैंडबॉल फेडरेशन कप चैंपियनशिप की शुरुआत शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बहुउद्देशीय हॉल में हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में यूपी ने 14-5 से जीत दर्ज की। मैच में वाराणसी की चार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। नैना, रेशमा और सुमन ने 4-4 गोल किए। गोलकीपर ऊषा ने शानदार बचाव किए।

पूल एक के पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन, उत्तर प्रदेश की टीम आंध्र प्रदेश पर भारी पड़ी और मैच 23-16 से जीत लिया। पूल बी में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) और पंजाब के बीच मैच खेला गया।

सीआईएसएफ ने पंजाब को 27-18 से हराया। पूल ए के मुकाबले में सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की टीम ने केरल को 32-16 से हराकर आगे की राह बनाई। महिला वर्ग के पूल बी के मुकाबले में गुजरात की टीम ने केरल को एकतरफा मुकाबले में 16-03 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चंद, हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, आरएसओ आले हैदर, भारतीय कुश्ती टीम के कोच चंद्रविजय सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. त्रिलोक रंजन, सचिव अरविंद यादव, कोषाध्यक्ष संजय राय, अभिजीत राय, अजय शुक्ला, हनुमत सिंह, नफीस अहमद, अंकिता मौजूद रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *