Planet News India

Latest News in Hindi

Shivaji Maharaj Role: नसीरुद्दीन शाह से लेकर शरद केलकर तक ने निभाया छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार, जीता दिल

Actors Played Role of Chhatrapati Shivaji Maharaj: मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित कई टीवी शो और फिल्में बन चुकी हैं। इनमें कई अभिनेताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया है। आइए जानते हैं।

Actors Who Played Role of Chhatrapati Shivaji Maharaj Riteish Deshmukh Mahesh Manjrekar Sharad Kelkar

हाल ही में अभिनेता रितेश देशमुख ने ‘राजा शिवाजी’ फिल्म की घोषणा की है और उसका पोस्टर भी रिलीज किया है। इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य को दिखाया जाएगा। रितेश के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभिनेता खुद महाराज के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, उनके लुक का प्रशंसकों को बड़ी बेसब्री से इंताजार है। अभी तक सिनेमाई पर्दे पर कई दिग्गज अभिनेताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह से लेकर शरद केलकर तक का नाम शामिल है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *