Planet News India

Latest News in Hindi

EXCLUSIVE: ‘हेरा फेरी 3’ कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले डायरेक्टर प्रियदर्शन- ‘एक दिन शूट करके गायब हुए परेश रावल

Hera Pheri 3: परेश रावल के बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हेरा फेरी’ से अचानक बाहर होने के बाद, इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब इस पूरे मामले पर फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Priyadarshan Exclusive On Hera Pheri 3 Controversy He Says Paresh Rawal Out From Movie After One Day Shooting

परेश रावल के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की खबर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है। फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अब इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा कि परेश ने यह फैसला करने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी। वो खुद इस स्थिति से हैरान और निराश हैं।

Priyadarshan Exclusive On Hera Pheri 3 Controversy He Says Paresh Rawal Out From Movie After One Day Shooting
‘आज तक परेश ने इस बारे में बात नहीं की’
अमर उजाला से खास बातचीत में प्रियदर्शन ने कहा, ‘फिल्म शुरू होने से पहले मैंने तीनों – अक्षय, सुनील और परेश – से क्लियर पूछा था कि क्या आप लोग तैयार हैं? सबने कहा – हां। फिर हमने एक दिन शूट भी किया। सब स्मूद चला। लेकिन अचानक परेश जी के हटने की खबर आई… बिना कुछ बोले, बिना कोई कारण बताए। आज तक उन्होंने मुझसे इस बारे में कोई बात ही नहीं की।’
Priyadarshan Exclusive On Hera Pheri 3 Controversy He Says Paresh Rawal Out From Movie After One Day Shooting
‘भूत बंगला’ के सेट पर कोई तनाव नहीं दिखा
डायरेक्टर ने आगे बताया, ‘ना कोई कॉल, ना कोई मैसेज। हाल ही में हमने ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में भी अक्षय और परेश दोनों साथ थे। वहां भी सब कुछ नॉर्मल था। दोनों के बीच बिल्कुल कॉर्डियल और प्रोफेशनल रिश्ता था। कोई तनाव नजर नहीं आया।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *