Shaktiman Audio Series: मुकेश खन्ना एक बार फिर शक्तिमान के रूप में वापस आ रहे हैं। इस बार भी वह सुपरहीरो होंगे। आइए जानते हैं वह कब और किस फॉर्मेट में सामने आएंगे?

लंबे समय से चर्चा है कि मुकेश खन्ना के टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ पर बॉलीवुड फिल्म बनेगी। हालांकि अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन मुकेश खन्ना एक बार फिर 1990 की दहाई के सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ के रूप में वापस आ रहे हैं। इस बार वह वीडियो फॉर्मेट में नहीं बल्कि ऑडियो फॉर्मेट में आने वाले हैं।
ऑडियो फॉर्मेट में आ रहा शक्तिमान शो
पॉकेट एफएम ‘शक्तिमान’ शो को एक नई मूल ऑडियो सीरीज के तहत दोबार पेश करने वाला है। इसमें मुकेश खन्ना एक बार फिर सुपरहीरो बन रहे हैं। इस बार वह आवाज के जरिए सुपरहीरो बनेंगे।
पॉकेट एफएम ‘शक्तिमान’ शो को एक नई मूल ऑडियो सीरीज के तहत दोबार पेश करने वाला है। इसमें मुकेश खन्ना एक बार फिर सुपरहीरो बन रहे हैं। इस बार वह आवाज के जरिए सुपरहीरो बनेंगे।
पॉकेट एफएम ने इस ऑडियो सीरीज के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘जिस लीजेंड पर आप पहले विश्वास करते थे, वह पहले कभी न देखे गए अवतार में वापस आ रहा है। जल्द ही शक्तिमान ऑडियो सीरीज आ रही है, सिर्फ पॉकेट एफएम पर।’
Author: planetnewsindia
8006478914