Mandi Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में दोस्त ने दोस्त को ही चाकू मार दिया। वजह रही पांच हजार रुपये उधार न मिलना। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। क्या है पूरा मामला जानें विस्तार से…

जिला मंडी के पंडोह में एक युवक ने पहले अपने दोस्त को पत्नी सहित अपने क्वार्टर में मेहमानबाजी के लिए बुलाया और फिर आधी रात को उसके सीने में चाकू घोंप दिया। घटना रविवार देर रात करीब 3 बजे की है। चाकू घोपने वाला आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज सुंदरनगर का 26 वर्षीय जतिन अपनी पत्नी कोमल को लेकर मनाली घूमने के लिए निकला। रास्ते में जतिन ने सुंदरनगर के ही अपने दोस्त किशोर को फोन किया और मनाली साथ चलने की बात कही, लेकिन किशोर ने मनाली जाने से मना कर दिया और अपने दोस्त जतिन को थोड़ी देर के लिए पंडोह के तीन पीपल स्थित उसके कमरे में चलने की बात कही।
जतिन पत्नी सहित किशोर के कमरे में जाने के लिए राजी हो गया। कोमल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि किशोर ने शराब पी रखी थी और उसके पति से 5 हजार रुपए मांग रहा था। जतिन ने पैसे देने से इनकार किया और सभी रात को सो गए। देर रात करीब तीन बजे किशोर ने कमरे में ही जतिन की छाती पर चाकू से वार कर दिए और वहां से फरार हो गया। जिसके बाद कोमल ने 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया और घायल पति को जोनल अस्पताल मंडी भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने जतिन को नेरचौक भेज दिया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर सुंदरनगर निवासी जो की किराये का मकान लेकर पंडोह में रह रहा था जो की अपने दोस्त को चाकू मार कर फरार है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 और 118 (1) 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। वहीं, घायल जतिन के सैम्पल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उसने भी शराब पी थी या नहीं।
Author: planetnewsindia
8006478914