Himachal Pradesh: दोस्त ने मांगे पांच हजार रुपये उधार, नहीं देने पर दोस्त ने ही आधी रात को घोंप दिया चाकू

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Mandi Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में दोस्त ने दोस्त को ही चाकू मार दिया। वजह रही पांच हजार रुपये उधार न मिलना। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। क्या है पूरा मामला जानें विस्तार से…

Himachal Mandi Friend asked for five thousand rupees when he refused friend stabbed him in the night

जिला मंडी के पंडोह में एक युवक ने पहले अपने दोस्त को पत्नी सहित अपने क्वार्टर में मेहमानबाजी के लिए बुलाया और फिर आधी रात को उसके सीने में चाकू घोंप दिया। घटना रविवार देर रात करीब 3 बजे की है। चाकू घोपने वाला आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज सुंदरनगर का 26 वर्षीय जतिन अपनी पत्नी कोमल को लेकर मनाली घूमने के लिए निकला। रास्ते में जतिन ने सुंदरनगर के ही अपने दोस्त किशोर को फोन किया और मनाली साथ चलने की बात कही, लेकिन किशोर ने मनाली जाने से मना कर दिया और अपने दोस्त जतिन को थोड़ी देर के लिए पंडोह के तीन पीपल स्थित उसके कमरे में चलने की बात कही।

घायल पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
जतिन पत्नी सहित किशोर के कमरे में जाने के लिए राजी हो गया। कोमल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि किशोर ने शराब पी रखी थी और उसके पति से 5 हजार रुपए मांग रहा था। जतिन ने पैसे देने से इनकार किया और सभी रात को सो गए। देर रात करीब तीन बजे किशोर ने कमरे में ही जतिन की छाती पर चाकू से वार कर दिए और वहां से फरार हो गया। जिसके बाद कोमल ने 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया और घायल पति को जोनल अस्पताल मंडी भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने जतिन को नेरचौक भेज दिया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर सुंदरनगर निवासी जो की किराये का मकान लेकर पंडोह में रह रहा था जो की अपने दोस्त को चाकू मार कर फरार है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 और 118 (1) 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। वहीं, घायल जतिन के सैम्पल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उसने भी शराब पी थी या नहीं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई