Budaun News: कछला घाट पर गंगा में डूबकर चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत, 24 घंटे बाद छह किमी दूर मिले शव

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Budaun News: राजस्थान के भरतपुर से एक परिवार के 35 लोग सोमवार को अस्थि विसर्जन करने कछला घाट आए थे। इसी दौरान नहाते वक्त दो किशोर गंगा में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। 24 घंटे बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए।

Two cousins died by drowning in the Ganga at Kachla Ghat in Budaun

बदायूं के उझानी में कछला घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबे दोनों किशोरों के शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिए गए। दोनों के शव घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर दूर मिले। शव देखते ही परिवार के लोग गश खाकर गिर गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

राजस्थान के भरतपुर जिले के चिटसाना थाना क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी परिवार के 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सोमवार की सुबह कछला घाट आए थे। यह लोग परिवार के बुजुर्ग अमरीश की अस्थियों का विसर्जन करने के बाद गंगा स्नान करने लगे। इसी दौरान सुमित (17) पुत्र विजय सिंह, सुमीर (16) पुत्र रामवीर के साथ ही गौरव (21), दीवान (17), मोनू (18) और राजरानी (17) गहरे पानी में चले गए।

उनको डूबता देखकर परिवार के लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर नाविक और गोताखोरों ने मोनू, राजरानी, गौरव और दीवान को बाहर निकाल लिया। चारों का प्राथमिक उपचार कराया गया तो उनको होश आया। वहीं सुमित और सुमीर को गोताखोर नहीं तलाश पाए थे। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मलिक ने इसकी जानकारी एसडीएम को दी।

देर रात तक चलता रहा तलाशी अभियान 
एसडीएम ने मुरादाबाद से एसडीआरएफ की टीम बुलाई। यह टीम देर रात तक दोनों की तलाश में जुटी रही। मंगलवार सुबह दोनों किशोरों की तलाश दोबारा शुरू की गई। इस दौरान कछला घाट से करीब छह किमी दूर गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद कर लिए। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई