Budaun News: राजस्थान के भरतपुर से एक परिवार के 35 लोग सोमवार को अस्थि विसर्जन करने कछला घाट आए थे। इसी दौरान नहाते वक्त दो किशोर गंगा में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। 24 घंटे बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए।

बदायूं के उझानी में कछला घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबे दोनों किशोरों के शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिए गए। दोनों के शव घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर दूर मिले। शव देखते ही परिवार के लोग गश खाकर गिर गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
राजस्थान के भरतपुर जिले के चिटसाना थाना क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी परिवार के 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सोमवार की सुबह कछला घाट आए थे। यह लोग परिवार के बुजुर्ग अमरीश की अस्थियों का विसर्जन करने के बाद गंगा स्नान करने लगे। इसी दौरान सुमित (17) पुत्र विजय सिंह, सुमीर (16) पुत्र रामवीर के साथ ही गौरव (21), दीवान (17), मोनू (18) और राजरानी (17) गहरे पानी में चले गए।
देर रात तक चलता रहा तलाशी अभियान
एसडीएम ने मुरादाबाद से एसडीआरएफ की टीम बुलाई। यह टीम देर रात तक दोनों की तलाश में जुटी रही। मंगलवार सुबह दोनों किशोरों की तलाश दोबारा शुरू की गई। इस दौरान कछला घाट से करीब छह किमी दूर गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद कर लिए। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Author: planetnewsindia
8006478914