Mouni Roy: मौनी को लुक पर झेलनी पड़ी ट्रोलिंग, नेटिजेंस बोले- प्लास्टिक क्यों पहना-क्या उर्फी ने किया डिजाइन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Mouni Roy Weird Look Trolled: मौनी रॉय ने अपना लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे लेकर अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

the bhootnii actress mouni roy look trolled by fans says Surgery queeen Looks so weird wearing plastic bag
मौनी रॉय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच मौनी ने अपना लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे लेकर उन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। नेटिजेंस लगातार मौनी से सवाल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं। एक नेटिजेन ने कहा- ओवर एक्टिंग की दुकान, तो किसी ने कहा उर्फी ने डिजाइन किया है क्या?, तो किसी ने कहा यह प्लास्टिक बैग क्यों पहना है।

मौनी रॉय का इंस्टाग्राम पोस्ट
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन रंग की शाइनिंग सिंगल ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में मौनी का लुक उनके फैंस को पसंद आ रहा है, लेकिन यह लुक नेटिजेंस को कुछ खास लुभा नहीं रहा है। इस लुक के साथ मौनी ने कैप्शन में लिखा, ‘हरे रंग की इस छाया के साथ एक चेतावनी लेबल आना चाहिए।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई