Sunny Deol Son Rajveer: सनी देओल ने बेटे राजवीर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, चाचा बॉबी ने लगाया गले, किया विश

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bobby And Sunny Deol Post On Rajveer Birthday: सनी देओल और बॉबी देओल ने राजवीर को आज जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ ही भावुक नोट भी लिखा है।

sunny deol wishes her son Rajveer on his happy birthday chcacha bobby give hugs special post on social media
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे राजवीर का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर सनी ने अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है और साथ ही राजवीर के चाचा बॉबी देओल ने भी लगे लगातार उन्हें जन्मदिश की बधाई दी है।

राजवीर देओल का आज है जन्मदिन
राजवीर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी खास मौके पर अपने पापा और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर बेहद ही शानदार तस्वीरों के साथ भावुक नोट शेयर किया है। राजवीर ने निर्देशक अवनीश बड़जात्या की फिल्म ”दोनों से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में राजवीर के अलावा पलोमा ढिल्लन और गरिमा अग्रवाल ने अभिनय किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई