Viral Videos: ‘पाकिस्तानी हारे तो पलट के फिर..’, भारत-पाक संघर्ष के बीच वायरल इन फिल्मों के सीन; यहां देखें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Om Puri Lakshya Meme: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसे लोग पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष से जोड़ रहे हैं।

bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों के हैं। इन मीम्स और वायरल वीडियो में देश के प्रति प्रेम और सम्मान साफ दिखाई दे रहा है और पाकिस्तान के प्रति गुस्सा दिखाई दे रहा है।
bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

लक्ष्य
ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ओम पुरी ऋतिक से कहते नजर आते हैं। ‘ओम पुरी कहते हैं खान हासब- मुझे उन लोगों का तजुर्बा है पाकिस्तानी हारे तो पलटकर एक बार फिर आता है, अगर जीत जाओ तो लापरवाह नहीं हो जाना।’ इस पर ऋतिक कहते हैं ‘याद रखूंगा’।
bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

फाइटर
दूसरा वीडियो ऋतिक रोशन की ही फिल्म ‘फाइटर’ का है। इस वीडियो में ऋतिक एक सीन के दौरान पाकिस्तानी टेटेरिस्ट से फाइट करते वक्त कहते नजर आ रहे हैं – ‘तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो हर गली, हर मौहल्ला, चप्पा-चप्पा  IOP बन जाएगा। इसके अलावा भी कई बॉलीवुड फिल्मों के मीम्स सोशल मीडिया पर ,सामने आ रहे हैं।
bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

मेजर साहब
फिल्म ‘मेजर साहब’ में अजय देवगन बोलते नजर आ रहे हैं- ‘भीख पर मिले दान और हथियारों के दमपर इतना भौकना ठीक नहीं -कायरों की तरह मंदिरों और मस्जिदों पर घुसकर औरतों और बच्चों को मारते हो। अब  तक जिंदा को क्योंकि हमारी सरकार ने हमें रोक रखा है, जिस दिन जंग का एलान हो गया अंदर धुसकर मारेंगे। हमारा एक-एक जवान तुम्हारी फौज पर भारी पड़ेगा।’
bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का एक सीन है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से कहते हैं – सैकड़ों हिदुस्तानी अटैक में मारे गए वो भी तो अपने थे मैम-  ये लड़ाई उन सारे बेगुना हिंदुस्तानियों के लिए है, जिन्होंने अपनी जान गवाई।’
bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

शौर्य
फिल्म शौर्य का एक सीन है, जिसमें के के मेनन कहते हैं – ‘कॉम जानते हो क्या है- इसके खून में, इसकी नशों में- इसकी वफादारी में सिर्फ खून के प्रति है- इसकी बदकिस्मती में जहर भरा हुआ है’
bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

शेरशाह
फिल्म शेरशाह का एक डॉयलाग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं – ‘हर फौजी जान लगा देगा दुश्मनों को जमीन से हटाकर रहेगा- अगर यह मोहर अपने देश को जीता दी- तो जिंदा रहोगे तो भी अमर और मर गए तो भी अमर..’
bollywood viral meme video amid india pakistan tension from films like lakshya uri shershaah fighter

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का एक सीन भी सोशल मीडिया पर मीम्स की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की कौशल फौजियों से कहते हैं –  ‘उनका सर धड़ से अलग करने का मौका देने जा रहा हूं – क्या आप मिशन के लिए तैयार है- क्या बदले के लिए आपका खून खोल रहा है। इंडियन आर्मी ने यह जंग शुरू नहीं की थी, लेकिन खत्म हम करेंगे। हाउस द जोश हाई सर’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई