शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित नाज होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के समय होटल में कई जायरीन और अन्य लोग ठहरे हुए थे। आग की सूचना मिलते ही कई लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश की।

अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। होटल में ठहरे जायरीन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक लपटें पूरी इमारत को निगल चुकी थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। चीख-पुकार, जान बचाने की जद्दोजहद और हर तरफ मची अफरा-तफरी में लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने की कोशिशें भी कीं।
Author: planetnewsindia
8006478914