Rajasthan News: अजमेर के होटल में लगी आग में चार की मौत, बचने के लिए खिड़की से कूदे लोग, मां ने मासूम को फेंका

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित नाज होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के समय होटल में कई जायरीन और अन्य लोग ठहरे हुए थे। आग की सूचना मिलते ही कई लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश की।

Ajmer News: Major Fire Erupts at Hotel in Diggi Bazaar, People Leap from Windows,  mother threw the child down

अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। होटल में ठहरे जायरीन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक लपटें पूरी इमारत को निगल चुकी थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। चीख-पुकार, जान बचाने की जद्दोजहद और हर तरफ मची अफरा-तफरी में लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने की कोशिशें भी कीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई