सिमंस ने मैच के बाद कहा, ‘यह साफ है कि एक्शन में थोड़ा बदलाव हुआ है। यह नहीं कह सकते कि इससे उनकी सटीकता पर असर पड़ा है, लेकिन बल्लेबाज अब उन्हें बेहतर खेल रहे हैं।’

आईपीएल 2025 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को खूब मार पड़ी। श्रेयस अय्यर ने उनकी गेंद पर जमकर चौके-छक्के लगाए। इस आईपीएल में अब तक पथिराना का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसका खमियाजा टीम को उठाना पड़ा है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने खराब फॉर्म से जूझ रहे पथिराना का बचाव किया है। सिमंस ने कहा कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उन्हें बेहतर खेल पा रहे हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914