Kunal Kapoor: ‘ज्वेल थीफ’ में अपने किरदार पर कुणाल कपूर ने की खुलकर बात, जानें सैफ-जयदीप को लेकर क्या कहा?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Jewel Thief Actor Kunal Kapoor: हाल ही में कुणाल कपूर ने एएनआई से ज्वेल थीफ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने सैफ और जयदीप अहलावत की जमकर तारीफ भी की।

Jewel Thief Actor Kunal Kapoor Talks about his Role Praises Saif Ali Khan and Jaideep Ahlawat

नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में अभिनेता कुणाल कपूर ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस हाई-वोल्टेज हाइस्ट ड्रामा फिल्म में कुणाल ने पुलिस अफसर विक्रम पटेल का किरदार निभाया है। हाल ही में एएनआई से बातचीत में कुणाल ने अपने किरदार, इसकी तैयारी और फिल्म के सीक्वल की संभावनाओं पर खुलकर बात की।

विक्रम पटेल के किरदार में छाए कुणाल

कुणाल ने कहा कि विक्रम पटेल का किरदार उनके लिए खास था, क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा रोल नहीं निभाया था। अभिनेता ने कहा, “मुझे हाइस्ट फिल्में बहुत पसंद हैं। जब मुझे ‘ज्वेल थीफ’ का ऑफर मिला, तो मैंने तुरंत हां कह दी। यह मेरे लिए कुछ नया करने और एक शानदार टीम के साथ काम करने का मौका था।”  फिल्म में कुणाल का किरदार सैफ अली खान के किरदार रेहान रॉय का पीछा करता है। दोनों के बीच की यह रोमांचक चेज और टकराव फिल्म का मुख्य आकर्षण है।

ट्रेनिंग की नहीं पड़ी ज्यादा जरूरत

‘ज्वेल थीफ’ में कुणाल के हिस्से कई दमदार एक्शन सीन आए। उन्होंने एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए कहा, “एक फाइट सीन था, जिसे हमने रात के समय शूट किया। यह बहुत थकाऊ, लेकिन मजेदार था। पूरी फिल्म में मुझे बहुत दौड़ना पड़ा। शायद टॉम क्रूज को मेरी दौड़ से टक्कर मिले।” कुणाल ने कहा कि इस किरदार के लिए खास एक्शन ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन उन्हें अपनी फिजिक पर काम करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मैं उस समय ‘विश्वंभरा’ फिल्म की शूटिंग कर रहा था, जिसमें मुझे मस्कुलर लुक चाहिए था। मैंने छह-सात किलो मसल्स बढ़ाए और वही फिजिक मैं ‘ज्वेल थीफ’ में भी लेकर आया।”

 सीक्वल पर कही ये बात

‘फिल्म के सीक्वल की संभावना पर बात करते हुए कुणाल ने कहा, “विक्रम और रेहान के बीच का रिश्ता बहुत जटिल है। उनकी बैकस्टोरी और लंबे समय से चली आ रही इस चेज में बहुत कुछ अनकहा है। अगर सीक्वल या प्रीक्वल बना तो इन किरदारों की गहराई को और एक्सप्लोर करना रोमांचक होगा।”

कुणाल ने की निर्देशक की तारीफ

इस बातचीत में कुणाल ने फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की जमकर तारीफ की। अभिनेता ने कहा “इन दोनों के साथ काम करना शानदार अनुभव था। उनकी विजन और कहानी को पेश करने का तरीका कमाल का है।”

सैफ और जयदीप के साथ काम का अनुभव किया साझा

कुणाल ने अपने को-स्टार्स सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की तारीफ करते हुए कहा, “सैफ बहुत स्मार्ट और उदार सह-कलाकार हैं। उनके साथ सेट पर समय बिताना मजेदार था। जयदीप का अभिनय इतना सहज और विश्वसनीय है। मुझे दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला”।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई